BSEB Class 10 Result 2021: मैट्रिक स्क्रूटिनी के लिए 11 April से शुरु होंगे आवेदन | वनइंडिया हिंदी

2021-04-06 49

The Bihar board has released the matriculation results on Monday. Students who are not satisfied with their marks in matriculation examination can apply for Scrutiny. Bihar Board has given an opportunity to apply for Scrutiny from 11 April to 17 April. Students can apply for scrutiny or revaluation of marks obtained in subjects, for this, students will have to pay a fee of Rs 70 per subject. Online application will be valid for Scrutiny. You can apply online application from Bihar Board website biharboardonline.bihar.gov.in and onlinebseb.in.

बिहार बोर्ड ने सोमवार को मैट्रिक नतीजों को जारी कर दिया है। मैट्रिक परीक्षा में पास होने वाले जो छात्र अपने अंक से संतुष्ट नहीं है, वो स्क्रूटिनी के लिए आवेदन कर सकते हैं। बिहार बोर्ड ने स्क्रूटिनी के लिए 11 अप्रैल से 17 अप्रैल तक आवेदन करने का मौका दिया है। छात्र विषयों में प्राप्त अंकों की स्क्रूटनी या पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं, इसके लिए छात्रों को प्रति विषय 70 रुपए फीस देनी होगी। स्क्रूटिनी के लिए ऑनलाइन आवेदन ही मान्य होगा। ऑनलाइन आवेदन बिहार बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और onlinebseb.in से कर सकते हैं।

#BSEBClass10Result2021 #BiharBoard10thResult

Videos similaires